खबरगुरु (भोपाल) 17 मार्च। मंगलवार रात को एक्सीलेंसी स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पर आयोजित अनुगूंज-2021 का समापन आयोजन चल रहा था। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी की गई, जिसकी चिंगारी से आग लग गई। आग देखकर मंच पर उपस्थित सभी लोगों में हड़कंप मच गया। सीएम के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बल ने तत्काल फायर एक्सटिंगग्युशर से आग बुझा दी। घटना के वक्त मंच पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी, लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत, उपसचिव अनुभा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। साथ ही परिसर में 400 विद्यार्थी और बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे।
दो बार लगी आग
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम अनुगूंज शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल परिसर में चल रहा था। रात 9:30 बजे समापन के बाद पेपर फ्लावर आतिशबाजी शुरू हुई। उस वक्त मुख्यमंत्री मंच के सामने बैठे थे। आतिशबाजी के बीच ही वे मंच पर आ गए। मंच पर जब फोटो सेशन चल रहा था, उसी वक्त मुख्यमंत्री के दाईं ओर आग लग गई, उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर तुरंत काबू पाने की कोशिश की लेकिन पहली बार आग बुझने के कुछ ही देर में पीछे की तरफ चिंगारी पहुंचने से दोबारा मंच में उपस्थित कागज ने आग पकड़ ली। मंच पर आग लगते ही बच्चों की चीख-पुकार गूंजने लगी, बच्चे भागने लगे। तभी सीएम को भी मंच से उतारा गया। हालांकि इस दौरान किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रतिभागी बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी
जब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया तो मुख्यमंत्री ने मंच पर आकर बच्चों को शांत कराया। बाद में मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और घोषणा की कि हर साल अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतिभागी बच्चों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी।