खबरगुरु (भोपाल/रतलाम) 20 मार्च। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार अब सख्ती बरत रही है। मध्य प्रदेश में जबलपुर, इंदौर और भोपाल में 21 मार्च को एक दिन का लॉकडाउन रहेगा। वहींं आगामी आदेश तक इन तीनो शहरों में प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जरूरी सेवाओ को छोड़कर सम्पूर्ण बंद रहेगा। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 31 मार्च तक स्कूल – कॉलेज बंद रहेंगे। लॉकडाउन शनिवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगा। इस दौरान उद्योगधंधे चलेंगे।
रतलाम सहित 6 शहरों में रात 10 बजे से दुकाने बंद रहेगी
रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शहरों में रात को 10 बजे से समस्त दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट और खाद्यान दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एक साल बाद मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में रविवार को दोबारा लॉकडाउन
कोरोना के कारण पिछले वर्ष 2020 में 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, अब ठीक एक साल बाद 2021 में 21 मार्च को मध्यप्रदेश के भोपाल , इंदौर और जबलपुर में रविवार को दोबारा लॉकडाउन लगने जा रहा है। राज्य में बिगड़ते हालात के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचकर समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला शामिल थे।
नहीं होगी परीक्षा प्रभावित
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की रविवार को होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। परीक्षा के लिए नियुक्त शासकीय कर्मी और परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकेंगे। लॉकडाउन में परीक्षाएं प्रभावित नही होगी।
अभी रतलाम में लॉकडाउन नहीं लगा है। लोगो को डरने की जरूरत नही है बस सावधानी बरतने की जरूरत है। रतलाम में रात 10 बजे बाजार बंद होंगे, इसके लिए रात को 9:30 बजे से दुकानें बंद की कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क के निकलने वालों पर और कोविड19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालो पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाएगी। लोगों की जागरुकता इससे बचाव का बड़ा साधन है।
गोपालचंद डाड़ – कलेक्टर रतलाम