खबरगुरु (रतलाम) 2 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर चिंता का कारण बन गई है। कोरोना आगे और खतरनाक रूप ले सकता है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलें, अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाएं। आजकल ऐसे भी बहुत से लोग सामने आ रहे हैं जो कोरोना से संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखते। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5680 हो गया है। जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 669 पहुँच गई है। अभी भी 810 लोगो की जांच रिपोर्ट आना शेष है। आज 59 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है।