खबरगुरु (रतलाम) 9 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रतलाम जिले में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन अवधि के दौरान आमजन की सुविधा के लिए दूध, फल, सब्जी, किराना सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था रहेगी। इस कार्य में लगे समस्त लोगों को अपना आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाना होगा। उक्त कार्य में लगे समस्त व्यक्ति अपना आरटीपीसीआर टेस्ट रतलाम में सिविक सेंटर के अंदर स्थित जांच केंद्र में करा सकेंगे।