खबरगुरु (भोपाल) 11 अप्रैल। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर आज दोपहर भूकंप आया है। इसका केंद्र बिलासपुर से 122 से 125 किमी उत्तर-पूर्व की ओर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी।
[box type=”shadow” ]
झटके महसूस होते ही अफरातफरी मच गई
दोपहर 12.55 से एक बजे के बीच छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में कोरोना के कहर के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि अनूपपुर में इसका असर ज्यादा रहा है। हालांकि वहां से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।[/box]