खबरगुरु (रतलाम) 11 अप्रैल। रतलाम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो ने हमें 9 दिनों के लॉकडाउन में लाकर खड़ा कर दिया है। जिले में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 1072 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अप्रैल के 10 दिनों में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौते हुई हैं। इतने मरीज तो पहली लहर की पीक में भी नहीं आए थे। कोरोना संक्रमित मरीज रिकार्ड स्तर से आने लगे हैं, अब तो प्रतिदिन 100 से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैं।
[box type=”shadow” ]
डिस्चार्ज होने वाले मरीज कम हुए, पॉजिटिव आने वाले मरीज बढ़े
कोविड संक्रमण के साथ मृत्यु के जो आंकड़े आए हैं वह बहुत डरावने हैं। यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले दिनों में केसों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा जताया। अप्रैल के शुरूआती दस दिनों में 793 मरीज डिस्चार्ज हुए है, जबकि 1072 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है और 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौते हुई हैं। यह डराने वाले आकड़े हैं। अब डिस्चार्ज मरीजो की संख्या पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या से कम होती जा रही है। अब हमें बहुत संभलने की जरूरत है। सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से काम नहीं होगा। हमें कोविड19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क और दो गज की दूरी नियमों का पालन करना होगा साथ ही नियमों की अनदेखी होते देख दूसरो को भी समझाना होगा। ‘मास्क नहीं तो बात नहीं’ के नारे को बुलंद करना होगा। सभी को मिलकर मुकाबला करना होगा। कोरोना की दूसरी वेव पहली वेव से ज्यादा खतरनाक है। पहले अनुभव नहीं था फिर भी कामयाब हुए है। अब अनुभव साथ है तो हम ज्यादा कामयाब होंगे। वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है। [/box]