कटक (खबरगुरू 19/01/2017): कटक के बरामती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कुल 366 रन बनाए. भारत की ओर से जहां युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जड़े वहीं इंग्लैंड की ओर से मोर्गन ने 102 और जेजे रॉय ने 82 रनों की पारियां खेलीं. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली और जेजे रूट ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. मोर्गन इमेज कॉपीरइट Reuters Image caption इंग्लैंड की ओर से मोर्गन ने अंतिम ओवरों तक जीत की उम्मीदें बरकरार रखीं.युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने बाराबती स्टेडियम में आज यहां अपना पुराना रंग दिखाकर दिलकश शतकीय पारियां खेली जिससे भारत ने शुरूआती झटकों से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 381 रन का दमदार स्कोर बनाया।
युवराज ने 150 रन की जबर्दस्त पारी खेली जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। धोनी ने शुरू से सहयोगी की भूमिका निभायी लेकिन बाद में उन्होंने अपना असली जलवा दिखाया और 134 रन बनाये। इन दोनों ने एेसे समय में चौथे विकेट के लिये रिकार्ड 256 रन की साझेदारी निभायी जबकि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान विराट कोहली सहित तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिये थे।