खबरगुरु (रतलाम) 18 अप्रैल। रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज में लापरवाही के चलते और कई शिकायतों के चलते डॉ. शशि गांधी को डीन पद से हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर डॉ. जितेंद्र गुप्ता को डीन की जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्व में डॉ शशि गांधी के विरुद्ध कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके चलते जिला कोविड प्रभारी एवं प्रदेश के वित्त व आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के रतलाम प्रवास के दौरान काफी हंगामा भी हुआ था। तब भी डीन को बदलने की मांग उठी थी। तब मंत्री देवड़ा ने डीन को व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कई निर्देश दिए थे बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते ही उक्त कार्रवाई हुई। डीन के विरुद्ध मिल रही कई शिकायतों के चलते जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे भी नाराज हुए थे वह दिन को समझाइश भी दी थी। डीन बदले जाने के संकेत मंत्री देवड़ा के रतलाम आगमन के दौरान रतलाम-झाबुआ सांसद ने भी मीडियाकर्मियों से चर्चा में दे दिया था।
डॉ. गांधी को डीन पद से हटाने का आदेश संभागायुक्त संदीप यादव द्वारा रविवार को जारी किया। संभागायुक्त के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डीन का प्रभार अस्थायी रूप से डॉ. जितेंद्र गुप्ता को दिया जा रहा है।