खबरगुरु (रतलाम) 28 अप्रैल। राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल को रतलाम जिले में किसी भी शासकीय स्वास्थ्य संस्था में कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उक्त निर्णय 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण संबंधी कार्य योजना टीम सदस्यों का प्रशिक्षण टीकाकरण की प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल पूर्ण करने के मद्देनजर लिया गया है।