खबरगुरु (नई दिल्ली) 4 मई। कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए आईपीएल प्रशासन ने इस सीजन के सभी मैच रद्द कर दिए हैं। खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित होने के चलते IPL रद्द करने का फैसला लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के हवाले से यह जानकारी दी।
[box type=”shadow” ]
कोरोना संकट के चलते IPL रद्द करने का फैसला लिया
दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा आज ही कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा पॉजिटिव हुए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पहले ही संक्रमति हो चुके हैं। अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है।
[/box]