खबरगुरु (रतलाम) 8 मई। कोरोना संकट के बीच आमजन कई अन्य घातक बीमारियों के उपचार में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कोरोना महामारी विशेषकर खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद ही आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं। उसके पहले ब्लड नहीं लिया जा सकता। व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती है, ऐसे में करीब 56 दिन तक वैक्सीन लगाने वाला व्यक्ति ब्लड डोनेट नहीं कर सकता। ऐसे यदि आप रक्तदान करना चाहते हैं तो वैक्सीन लगवाने के पहले ही कर दें ताकि जरूरत के वक्त आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सके। इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति ब्लड बैंक कॉलेज रोड पर किया गया।
मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने खबरगुरु डॉट कॉम को बताया कि कोरोना महामारी के कारण रक्तदान करने वालों एवं लगातार रक्त की आवश्यकता होने वाले थैलेसीमिया बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने की मुहिम विगत एक माह से सतत जारी है। इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति ब्लड बैंक कॉलेज रोड पर किया गया। जिसमें पवन चौहान, पीयूष चौधरी ,हिमांशु बघेल, नरेंद्र यादव, रविंद्र डामर, कीर्ति कुमार गुर्जर आदि ने वैभव मूणत , अमित डांगी, प्रभात जैन, अमन कुमार की उपस्थिति में रक्तदान किया। मानव सेवा समिति द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
[box type=”shadow”]
पूर्व में भी लाखों के उपकरण भेंट किए भारतीय स्टेट बैंक ने
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मानव सेवा समिति को पूर्व में भी ब्लड बैंक के लिए आवश्यक उपकरण 10 लाख 60 हजार राशि से खरीदकर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी पी एच पम्मी महाप्रबंधक, के एस प्रसाद उप महाप्रबंधक एवं सुबोध पुनेठा के सहयोग द्वारा प्राप्त हुए थे। उपरोक्त उपकरणों के सहयोग से त्वरित लगातार रक्त के अव्यय पीआरबीसी, प्लेटलेट एवं प्लाज्मा का रोगियों को उपलब्ध किया जा रहा है। रतलाम के आसपास के 10 जिलों के थैलेसीमिया ग्रसित लगभग 150 बच्चों को पीआरबीसी एवं बर्न रोगियों को प्लाज्मा निशुल्क विगत अनेक वर्षों से मानव सेवा समिति द्वारा दिया जा रहा है।
[/box]
[box type=”shadow”]
मानव सेवा समिति सदस्यों ने किया टीकाकरण के पूर्व रक्तदान का अनुरोध
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल जिंनदास लूनिया, नजीर भाई शेरानी, उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, सह सचिव महावीर चोरडिया, प्रचार मंत्री राजेश सोमानी, एडवोकेट एस एन जोशी, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया, राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन घासवाला, गोविंद काकानी एवं सदस्यों ने नागरिकों एवं संस्थाओं से टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने का अनुरोध किया है।
[/box]