खबरगुरु (रतलाम) 12 मई। वायरस ने धीरे-धीरे शहरों के साथ-साथ गांवों में भी जगह बना ली है। वहीं जिन छोटे गांवों में एक माह पहले कोरोना पाजिटिव मरीज बेहद कम थे वहां आज कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कई गुना तक बढ़ गई है। यहां कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 335 नए कोरोना केस सामने आए। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई।
[box type=”shadow”]
एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 3736 पहुंचा, अबतक 244 संक्रमितों की मौत हुई
नए मामलों के साथ ही रतलाम में कुल केस 14727 हो गए हैं, वहीं अब तक 244 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 3736 पहुंच गया है। जबकि 1060 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने शेष है।
[/box]