खबरगुरु (रतलाम) 16 मई। रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में अस्थाई कर्मचारियों ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संविदा नियुक्ति की मांग रखी।
[box type=”shadow”]
अस्थाई कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से संविदा नियुक्ति की मांग रखी
अस्थाई कर्मीयो ने प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि पिछले 1 वर्ष से वे सभी फ्रंट लाईन में रहकर कार्य कर रहे है। आज भी जान जोखिम में डालकर सभी अस्थाई कर्मचारी कार्य कर रहे है। कर्मचारियों ने बताया कि 1 अप्रेल 2020 से 3 माह के लिए नियुक्ति हुई थी। जिसे आज 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है। हम सभी अस्थाई कर्मचारियों का कार्यकाल 3 माह के लिए बढ़ा दिया जाता है। अस्थाई कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से संविदा नियुक्ति की मांग रखी। फ्रंट लाइन में रहकर सभी अस्थाई कर्मचारी कार्य कर रहे है,ऐसे में हमारे कई साथी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए है। कुछ समय पहले ही एक साथी कि कोरोना से मौत भी हुई है। ऐसे में कोई सरकारी मदद परिवार को नही मिलती। कर्मचारियो ने मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया की सरकार को हमारी ओर ध्यान देना चाहिए और संविदा पर नियुक्त करना चाहिए। प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि जो बेहतर होगा वह किया जाएगा।
[/box]