खबरगुरु (नई दिल्ली) 1 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा पर फैसला आ गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई के चेयरमैन के भी मौजूद रहे। इससे पहले 10वीं के एग्जाम भी रद्द कर दिए गए थे।
[box type=”shadow”]
शिक्षा मंत्री का एम्स में चल रहा है इलाज
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे, किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। फिलहाल उनका इलाज एम्स में चल रहा है।
[/box]