खबरगुरु (रतलाम) 11 जून। जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहरपुरा में 5 और 6 जून की मध्य रात्री को एकांत खेत पर बने मकान के बाहर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर और लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल चार आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी फरार है। अन्य साथी की तलाश अभी भी जारी है। फरार आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
यह थी घटना
5-6 जून की मध्यरात्री खेत में बने मकान में वृद्व सरदार पिता नानिया भूरिया जाति भील उम्र 70 वर्ष और उनकी पत्नि झीटाबाई 65 वर्ष थे। अज्ञान नकाबपोश बदमाशों ने लूट की नीयत से हथियारो से लैस होकर हमला कर दिया। आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू द्वारा मृतक सरदार भूरिया का गला पकड़ लिया व आरोपी तेरू ने मृतक को रस्सी से बांध दिया सरदार द्वारा विरोध करने पर आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू व तेरू ने सरदार का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मृतक के शरीर से चांदी का कडा लूट लिया।
आरोपी हकरू ने झिठाबाई को कंधे व पैर पकड़कर दबा दिया तथा रस्सी से गला दबाने लगा तो झिठाबाई रस्सी पकड़ ली तो आरोपी बाबूलाल ने अपने हाथ में ली हुई तलवार से झिठाबाई के घुटने पर मारकर चोंट पहुंचाई व झिठाबाई के दोनों हाथों में पहने कड़े(बाजुबंद), चांदी की चुड़ियां, सोने की नथनी लुट लिया व आरोपी तेरू द्वारा घर के अन्दर घुसकर पलंग पेटी व मक्का से भरे ड्रम का ताला तोड़कर ड्रम में रखे 5000/-रूपये व चांदी की हुण्डी(चैन) निकाल ली। फरियादिया झीटाबाई की सूचना पर रावटी पुलिस द्वारा हत्या सहित डकैती करने वाले आरोपियों के विरूद्व धारा 302, 394, 397, 457, 380, 323 भारतीय दण्ड विधान के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
[box type=”shadow”]ये है आरोपी-
1.तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम
2. गुड्डु उर्फ गुड्डा उर्फ सोनू पिता लाहलिंग हारी उम्र 30 साल नवासी ग्राम जानकरा हालमुकाम सेक्टर जी म.नं.70 दिनदयाल नगर रतलाम
3.सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी ओसवाल नगर रतलाम थाना दिनदयाल नगर रतलाम हाल मुकाम तेजाजी मंदिर के पास ईट भट्टा ग्राम रावटी
4. हकरू पिता वालु जाति हारी उम्र 50 साल निवासी ग्राम जानकरा थाना बाजना फरार आरोपी- बाबूलाल पिता जीवा कटारा निवासी सज्जनपुर थाना बाजना । जिस पर पुलिस द्वारा 10,000/- रु का इनाम घोषित किया है
[/box]
[box type=”shadow”]
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
हत्या सहित डकैती के मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षका लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड, उप निरीक्षक प्रियंका चौहान, उप निरीक्षक अल्केश सिंगाड, प्रधान आरक्षक पन्नालाल भूरिया, प्र.आ. बालूसिंह मईडा, प्र.आ. देवराजसिंह, आ. नरवरसिंह, आ. कुलदीप व्यास, आ. रितेश, आ. शिवराम मोर्य, आ. प्रेमसिंह, थाना बाजना के आरक्षक अरविंद सिंगाड, आत्र महेश मईडा, आत्र रमेश सोलंकी, आत्र विपुल भावसार सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[/box]