खबरगुरु (रतलाम) 25 अगस्त। रतलाम युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए ऑफिस को बुधवार सुबह प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से ढ़ेर कर दिया। यह अतिक्रमण कई वर्षों से चला आ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दुकानें और 1 ऑफिस को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है।
नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए त्रिपालिया गेट क्षेत्र में युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी की दुकानें एवं ऑफिस को जेसीबी द्वारा ढे़र करने का कार्य किया।
इसलिए हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि संजय चौधरी पर रक्षाबन्धन के दिन एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का आरोप है। उक्त घटना के बाद से ही संजय चौधरी फरार है। माणकचौक पुलिस ने संजय चौधरी और उसके साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। संजय चौधरी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल दो जेसीबी लेकर कार्रवाई करने आए। कार्रवाई के दौरान शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत, माणक चौक थाना प्रभारी दीपक राजोरिया, निगम अधिकारी एवं पुलिस बल भी मौजूद था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखने के लिए घटनास्थल पर बडी संख्या में लोगों की भीड एकत्रित हो गई थी।
संजय चौधरी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है
सूत्रो की माने तो कार्रवाई में तोड़े गए दुकानें और ऑफिस के पीछे के हिस्से की जगह भी संजय चौधरी की हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से गुण्डों के होसले ध्वस्त होते है।