खबरगुरु (रतलाम) 13 सितंबर। डेंगू की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश के बाद निगर द्वारा स्पॉट फाईन की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा दल गठित किया गया हैं। ये दल घर-घर जाकर सर्वे करेगा और डेंगू का लार्वा पाए जाने पर संबंधितों पर स्पॉट फाईन की कार्रवाई करेगा ।
[box type=”shadow” ]
डेंगू के लार्वा पाए जाने पर किया गया स्पॉट फाईन
निगम के आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार पीएनटी कालोनी व मीरा कुटी क्षेत्र में सर्वे के दौरान डेंगू के लार्वा पाए जाने पर स्पॉट फाईन की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में विनोद कुमावत, दुर्गाबाई व संजय रावत पीएनटी कालोनी पर 500-500, चुन्नीलाल, देवप्रकाश, कन्हैयालाल, बी.एन. शर्मा, जबर खान, अफार खान, साजिदा अली, अब्दुल शकुर, नोलकेजी, राकेन्द्र मरकाम, विरेन्द्र, आफिन पीएनटी कालोनी, महादेवी, अरातीजी, गोविन्द राम, सोनीबाई, अखिलेशव राधेश्याम मीरा कुटी पर 250-250 रूपये का स्पॉट फाईन झोन प्रभारी पर्वत हाड़े द्वारा किया गया।
[/box]
डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु अपने आस पास, गड्ढे में पानी एकत्रित ना होने दें साथ ही कूलर का पानी नियमित रूप से बदले। पानी की टंकियों को खुला ना छोड़ें। खुले मटके, ड्रम, टायर इत्यादि में पानी एकत्रित ना होने दें। इसके अलावा अपने घरों से निकलने वाले कचरे को यहां-वहां, नाले-नालियों में न डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। अपने आसपास जल भराव की स्थिति पैदा न होने दें तभी हमारा शहर साफ-स्वच्छ व सुन्दर होने के साथ डेंगू तथा मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त रह सकेगा।