इंदौर (ख़बर गुरु) 14 फ़रवरी 2017: शहर में लगे बैंकों के एटीएम से रुपए चुराने की फिराक में निकले बदमाशों ने बीती रात से आज सुबह के बीच दो स्थानों पर संगीन वारदातें कर डालीं। चोरों ने बाणगंगा के नंदबाग में निजि सुरक्षा गार्ड की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पहली वारदात रात करीब तीन बजे राजेंद्र नगर इलाके के एबी रोड़ स्थित सिलीकॉन सिटि में हुई। वहां एक गली में बने स्टेट बैंक ऑफ इंडीया के एटीएम में घुसे बदमाशों ने अपने औजारों का इस्तेमाल करते हुए जमीन में फिट की हुई एटीएम मशीन को जड़ से उखाड़ डाला था। बड़े इत्मीनान से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद जब बदमाश उस एटीएम मशीन को अपनी टवेरा गाड़ी में पीछे की तरफ रखने की मशक्कत कर ही रहे थे, तभी राजेंद्र नगर पुलिस की गश्त पार्टी वहां आधमकी। चोर फरार हो गए।
दूसरी सनसनीखेज वारदात सुबह करीब साड़े चार बजे बाणगंगा इलाके के नंदबाग कॉलोनी में हुई। एसबीआई के एटीएम बूथ में निजी कंपनी का सुरक्षा गार्ड अंशुल शर्मा ठंड से बचने के लिए एटीएम बूथ के अंदर लगी मशीन के पास जमीन पर चादर बिछाकर सो गया था। तभी बदमाशों ने चोरी की नीयत से एटीएम बूथ में प्रवेश किया और गार्ड शर्मा की नींद खुल गई। उसने चोरों का मुकाबला करने की कोशिश की इस दौरान पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने शर्मा पर चाकू से 5-7 वार कर डाले। जिससे गार्ड की मौके पर ही
मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि मृतक की दो दिन बाद सगाई होने वाली थी।