खबरगुरु (रतलाम) 20 सितंबर। जिले में रविवार को हुई तेज बारिश (Rain) के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए थे। शहर में डाट की पुल, पीएनटी कॉलोनी, शास्त्री नगर, चौमुखीपुल, हिम्मतनगर सहित कई इलाकों के अंदर घरों में पानी घुस गया था जिसे लोग घरों से पानी निकालने की मशक्कत में जुटे रहे। पिछले 24 घंटे में रतलाम शहर में 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वही इस वर्ष रतलाम में अभी तक 43 इंच के लगभग बारिश दर्ज की जा चुकी है। रतलाम शहर गत वर्ष की तुलना में साढे 3 इंच आगे चल रहा है।
जिले में 1 जून से अब तक कहां कितनी बारिश
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 8 मिलीमीटर, जावरा में 8 मिलीमीटर, पिपलौदा में 29 मिलीमीटर, बाजना में 12 मिलीमीटर, रतलाम में 161 मिलीमीटर, रावटी में 4.8 मिलीमीटर तथा सैलाना में 74 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वर्तमान मानसून सत्र में अब तक हुई बारिश में जावरा सबसे आगे, बाजना सबसे पीछे है। रतलाम जिले की बात करें तो जिला गत वर्ष की तुलना में लगभग 4 इंच पीछे चल रहा हैं। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 1017.1 मिलीमीटर 40 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी।
[/box]