खबरगुरु (नई दिल्ली) 22 सितंबर। वॉट्सऐप ने पेमेंट सर्विस सेवा अब सभी यूजर के लिए शुरू कर दी है। गूगल प्ले, यूपीआई (UPI), पेटीएम, फोनपे की तरह सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप भी पेमेंट सर्विस सेवा की लिस्ट में शामिल हो गया है। हालांकि whatsapp द्वारा इस सर्विस को 2020 के अंत मे शुरू कर दिया गया था। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार शाम को ही वॉट्सऐप को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी है।
इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें?
सबसे पहले जरूरी है कि आप वॉट्सऐप को अपडेट कर लें। अपडेट होने के बाद वॉट्सऐप ओपन करें। यूजर्स को मोबाइल ऐप में चैट की लिस्ट के ऊपर पेमेंट नोटिफिकेशन दिखाई देगा। ऐप के ऊपरी दाएं कोने में मोर (3 डॉट्स) पर क्लिक करने पर खुलने वाले ऑप्शन्स की लिस्ट में जाने पर यूजर वाट्सऐप पेमेंट सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा।
बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपका नंबर (बैंक खाते से लिंक) वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक SMS आएगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपका वॉट्सऐप नंबर वही हो जो बैंक खाते से लिंक है। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक UPI पिन सेट करना होगा, जिसका इस्तेमाल पेमेंट के समय किया जाता है।
WhatsApp पर पैसे भेजने के लिए क्या करें?
वॉट्सऐप पे के जरिए पैसे भेजना एक मेसेज या फोटो भेजने जितनी ही आसान है।
इसके लिए वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
अब आप नीचे दिए गए अटैचमेट ऑइकॉन पर टैप करेंगे तो Gallery और Documents के साथ ही Payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह टाइप करें। इसके साथ आप रिमार्क भी लिख सकते हैं।
अब UPI पिन डालने के बाद पैसे चले जाएंगे।
WhatsApp में अकाउंट लिंक ना होने पर पैसे कैसे रिसीव करें
Accept Payment पर क्लिक करें।
पेमेंट शर्तें और पॉलिसी पेज पर Accept करें और Continue पर टैप करें।
SMS के जरिए वेरिफाई पर टैप करें।
वॉट्सऐप मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स को लिस्ट करेगी।
जोड़ने के लिए अकाउंट को सलेक्ट करें और Done पर क्लिक करे।