खबरगुरु (रतलाम) 6 अक्टूबर। गरीब बीपीएल परिवारों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस के चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। जावरा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 80-80 कट्टे चावल दो पिकअप गाड़ियों (MP43G1841, MP43G2926) में जब्त किया है। पुलिस व खाद्य विभाग की टीम मामले में जांच कर रही है। कार्रवाई में कीर्ति जैन पिता रमेशचंद्र जैन उम्र 40 निवासी डुंगरपुर गेट रपट रोड जावरा, अज्जू, वाहन चालक इशरार उर्फ काला पिता नोशाद (28) निवासी जावरा, सरवर पिता महमूद कुरेशी (22) निवासी जावरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की आशंका
पीडीएस चावल की कालाबाजारी करनेवाले आरोपित कीर्ति जैन पिता रमेशचंद्र जैन द्वारा अज्जू निवासी जावरा के गोदाम पर चावल को लोड किया जाता था। और उक्त गोदाम से हितग्राहियो को मिलने वाला चावल की कालाबाजारी कर अन्यत्र बेचने के लिए भेज जाता था। आशंका जताई जा रही है कि आरोपितों द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की गई होगी जिसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते है। पुलिस व खाद्य विभाग की टीम मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
[/box]