खबरगुरु (रतलाम) 21 अक्टूबर। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन एवं मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में एक्सपोर्ट संबंधित वर्कशॉप कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में 150 से अधिक उद्योगपति व व्यवसायियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख तौर पर नमकीन उद्योग,सोने व साड़ी व्यवसायी, फूड प्रोडक्ट संबंधित उद्योग इलेक्ट्रिकल व्यापारी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यशाला का लाभ लिया।
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने उद्बोधन में कहा कि रतलाम किसी जमाने में उद्योगों का गढ़ था, परंतु कई कारणों से रतलाम आज पिछड़ गया है हम संस्था के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि रतलाम के उद्योगपतियों व व्यापारियों को उनका हक मिले एवं ऐसी कार्यशाला का आयोजन कर हम यहां के व्यवसायियों को जागरूक करना चाहते हैं।
रतलामी सेव है जीआई टेग में शामिल
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन की रिशु मिश्रा ने चैप्टर हेड इंदौर ऑफिस द्वारा प्रमोशन ऑफ जीआई प्रोडक्ट जो कि रतलामी सेव है जिसको ओडीपी में प्रशासन द्वारा चयनित किया गया है। लहसुन जिसके लिए जीआई आवेदन दिया हुआ है, उस बारे में जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही फियो संस्था द्वारा एक्सपोर्ट संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
एमएसएमई डायरेक्टर डीसी साहू ने एमएसएमई संबंधित विभिन्न स्कीम्स की जानकारी उपलब्ध कराई जिनमें यहां के उद्योगपतियों को विदेशों में एग्जीबिशन,क्लस्टर बनाने हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं के लाभ बताए गए। उन्होंने एमएसएमई के माध्यम से केंद्रीय सरकार द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
उद्योग के विकास के लिए उद्योग विभाग यथासंभव प्रयास करेगा
उद्योग विभाग जनरल मैनेजर मुकेश शर्मा ने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि रतलाम के विकास के लिए उद्योग विभाग यथासंभव प्रयास करने को तैयार है। फीयो, एमएसएमई आदि संस्थाओं के साथ मिलकर भविष्य में कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
इन उत्पादों का हुआ प्रदर्शन
उद्यमियों ने अपने उत्पाद सजाकर जिसमें रतलामी चस्का, लग्जर मैट्रेस,जैन अगरबत्ती,अंबी वाइन्स,ड्रीम आइसक्रीम,कुसुम नमकीन,एमएम पूंजियाजी प्रोडक्ट्स आदि फिओ, एमएसएमई,उद्योग विभाग एवं मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को दिखाकर उत्पाद संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में एक्सपोर्ट संबंधित जानकारी हासिल की।
इन एसोसिएशनों के पदाधिकारी थे उपस्थित
ईसीजीसी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से नीलेश तिवारीजी भी मौजूद थे, रतलाम नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन, रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संघ, साड़ी विक्रेता संघ, कॉटन एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन,जिनिंग एसोसिएशन, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स आदि प्रमुख संस्थाओं के 150 से अधिक पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित थे।
स्वागत भाषण और आभार मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से स्वागत भाषण संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी एवं आभार संभाग सचिव निलेश सेलोत ने माना।