खबरगुरु (नई दिल्ली) 3 नवम्बर। दिवाली के पूर्व संध्या ने केंद्र सरकार ने पूरे देश को दिवाली का तोहफा दिया है। कल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ राहत मिलेगी। सरकार ने पेट्रोल पर डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया है।
पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कल यानी दिवाली की सुबह गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं। तेल की कीमतें अपने सार्वकालिक उच्चस्तर पर हैं।
मिलेगी महंगाई से राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमत पर भी पड़ता है क्योंकि ढुलाई महंगी हो जाती है। ऐसे में एक्साइज ड्यूटी में कमी और पेट्रोल सस्ता होने से महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिल सकती है।