खबरगुरु (रतलाम) 9 नवम्बर। रतलाम की डॉ. लीला जोशी को सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानीत किया गया। डॉ. लीला जोशी को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिया गया है। आदिवासी अंचलों में महिलाओं व बेटियों को नि:शुल्क इलाज देने और एनीमिया को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए डॉ लीला जोशी को यह सम्मान दिया गया है। 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी डॉ. जोशी को सम्मानीत कर चुके है। डॉ जोशी ने वर्ष 1962 में बतौर असिस्टेंट सर्जन के पद से अपने मेडिकल करियर की शुरुआत की थी