खबरगुरु (भोपाल ) 15 नवम्बर। देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति (पुराना नाम हबीबगंज) के री-डेवलपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 5 साल तक चले मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के बाद मार्च 2021 में रानी कमलापति स्टेशन बनकर तैयार हो गया। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, ’15 नवंबर को दोपहर 3 बजे पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। रेलवे क्षेत्र से संबंधित अन्य चीजों का भी उद्घाटन किया जाएगा जिससे मध्य प्रदेश के लोगों को लाभ होगा। ‘
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट आगमन
दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल
दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन
दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे, जहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा
1 बजकर 40 मिनट पर राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाभी सौंपेंगे. विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. 14 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ करेंगे
दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा
दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के संबोधन के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह आभार व्यक्त करेंगे
दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे
दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां लोकार्पण के बाद पीएम स्टेशन का अवलोकन करेंगे
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन.
3 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री का संबोधन, पीएम के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार जताएंगे
शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे