खबरगुरु (भोपाल) 28 नवम्बर।भोपाल और इंदौर में कोरोना पॉजिटिव केस अचानक बढ़े हैं। दूसरे देशों में कोरोना के नए वैरिएंट से उपजे खतरे को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कई निर्णय लिए हैं। MP में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पेरेंट्स के विरोध को देखते हुए 6 दिन में ही आदेश वापस लेते हुए एक बार फिर सरकारी और प्राइवेट स्कूल 50% क्षमता से ही खुलेंगे। एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा। ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी। नया आदेश सोमवार से लागू होगा।
नए वैरिएंट के चलते CM शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बड़ी मीटिंग बुलाई। इसके बाद CM शिवराज सिंह ने फैसला लिया। उन्होंने कहा, देश-विदेश में नए वैरिएंट फैलने की सूचना है। 50% विद्यार्थी सप्ताह के पहले तीन दिन और शेष 50% विद्यार्थी अगले तीन दिन स्कूल जाएंगे। विकल्प के तौर पर ऑनलाइन क्लासेस का संचालन होता रहेगा। पेरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे। बिना अनुमति के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा।