खबरगुरु (रतलाम) 22 दिसंबर। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) और कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) का खतरा मंडरा रहा है। यदि किसी कारण से भीड़ होती है तो कोरोना की तीसरी लहर की स्थिति भयावह हो सकती है। कई राज्यों ने अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए ज्यादा बेड और ऑक्सिजन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। रतलाम में भी कलेक्टर ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बैठक ली और तैयारियों का जायजा लिया ।
बैठक के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तीसरी लहर से निबटने के लिए बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि पिछले दो बार के अनुभव को सामने रखते हुए तैयारी की जाना है। कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी। इसलिए सारे स्टेकहोल्डर्स को बैठक में बुलाया गया है। हमें अपने सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखना है।
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज डीन एवं सीएमएचओं से सिलसिलेवार ली जानकारी, दिए निर्देश
मेडिकल कालेज के डीन ने जानकारी दी है कि 654 बेड है हाई डेफिनेशन सी 172 बेड है। ऑक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाई गई है। आईसीयू की क्षमता 100 बेड की रहेगी। 450 ऑक्सीजन बेड है। मेडिकल कॉलेज के पास 179 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है।कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में भी एक वार्ड तैयार कर लिया जाए और मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड अभी से फंक्शनल रखा जाए जो संदेहास्पद मरीजों के लिए रहेगा। कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया।कांटेक्ट की व्यवस्था की जाए
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जितने भी पब्लिक प्लेस पर कार्यक्रम होते हैं, वहां लगातार निगरानी की जाए। अभी जैसे त्रिवेणी का मेला लगने वाला है वहां पर सघन निगरानी रखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए। खासतौर पर पूरे जिले के लोग एकत्रित होते हैं, वहां पर कांटेक्ट की व्यवस्था की जाए। सैंपल लेते रहे। मेडिकल स्टाफ के लिए ट्रेनिंग माड्यूल तैयार करें और सतत ट्रेनिंग देते रहे। मास्क पर सख्ती जारी रहेगी। एसडीएम अभिषेक गहलोत को निर्देशित किया कि आरआईटी टीम की बैठक लेकर उन्हें अपडेट करें।