खबरगुरु (भोपाल) 26 दिसंबर। वीडियो एलबम में मधुबन में राधिका नाचे गाने पर फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के अश्लील नृत्य पर एमपी में गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी से माफी मांगने और गाना हटाने के लिए कहा है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं।
गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग जो लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं। भारत में राधा के लिए मंदिर हैं, हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं। ऐसे गीत हमें आहत करते हैं। मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके (तोशी और लियोन) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें इस समय एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को लेकर विवादों में चल रही हैं। इसके पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी इसका विरोध हुआ। संतों ने सनी लियोनी के 22 दिसंबर को रिलीज हुए इस वीडियो एलबम को बैन करने की मांग की है। वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने सरकार से इस गाने के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और वीडियो पर प्रतिबंध नहीं लगाया, तो वो कोर्ट जाएंगे