खबरगुरु (रतलाम) 27 दिसंबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के बिना नहीं कराए जाएंगे। इसके लिए रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश को वापस लेने का निर्णय लिया गया। चुनाव स्थगित होने पर कई उम्मीदवारों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। इसके चलते रतलाम में एक उम्मीदवार ने तो खर्च की गई राशि का मुआवजा सरकार से मांग लिया।
शिकायत दर्ज नही करने पर आत्महत्या करने की बात कही, दर्ज हुई शिकायत
पंचायत चुनाव के रद्द होने की संभावना से परेशान रतलाम के आलोट जनपद के वार्ड 6 से प्रत्याशी भारत सिंह परिहार ने 181 पर फोन कर चुनाव की तैयारी में खर्च हुए 50 हजार रुपयों के मुआवजे की मांग की है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर भारत सिंह परिहार ने कहा कि अधिसूचना के बाद उन्होने नामांकन फॉर्म भर दिया था। और चुनाव प्रचार सामग्री भी छपवाली थी। अब यदि पंचायत चुनाव निरस्त होंगे तो प्रत्याशियों के द्वारा खर्च की गई राशि का मुआवजा सरकार को देना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन कस्टमर एक्जीक्यूटिव द्वारा शिकायतकर्ता को निर्वाचन आयोग में संपर्क करने को कहा। शिकायत दर्ज नही करने पर भारत सिंह ने आत्महत्या तक करने की बात कही। इसके बाद उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई।