खबरगुरु (भोपाल) 28 दिसंबर। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 दिसंबर 2021 द्वारा घोषित किया गया चुनाव कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। चुनाव को निरस्त करने का फैसला राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया है। मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि आयोग में सोमवार को तीन बार बैठक आयोजित की गई अधिवक्ता लीगल ओपिनियन अफसरों को मिला था। हालांकि अन्य दो वकीलों की तरफ से लीगल ओपिनियन ना मिलने के बाद मंगलवार तक फैसले को टाल दिया गया था वहीं अब राज्य निर्वाचन आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने कहा कि आयोग के निर्णय के बाद 4 तारीख से जारी प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।
उम्मीदवारों की जमानत राशि होगी वापस
सचिव बीएस जामोद ने कहा, विधि विशेषज्ञों से ली राय के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ जमानत राशि जमा की है, उसे वापस कर दी जाएगी। आयोग ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ वकीलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत चुनाव पर राय-शुमारी की थी। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ जमानत राशि जमा की है, उसे वापस किया जाएगा।