खबरगुरु (रतलाम) 2 जनवरी। रतलाम में फिर से कोरोना के मरीज सामने आने लगे हैं। 14 दिसंबर को रतलाम में कोरोना का 1 केस था। जो वर्ष 2021 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को आंकड़ा 6 पर पहुंच गया था। दिसंबर में कुल 6 मामले सामने आए, जिसमें 1 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्ष 2022 के शुरूआत में ही दूसरे दिन 2 जनवरी को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें जावरा से 14 वर्षीय बालिका भी शामिल है। नए केस के साथ अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हो गई है। हालांकि 1 संक्रमित महिला देवास जिले की है इसलिए प्रशासन उसे रतलाम में मिले पॉजिटिव की काउंटिंग में शामिल नहीं करेगा। प्रशासन के आंकड़ो की बात करें तो एक्टिव पॉजिटिव 7 है। वहीं, दूसरी ओर, अब भी लोग मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। 706 मरीज के सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
देवास जिले की महिला धार्मिक यात्रा पर नाथद्वारा गई थी, 26 वर्षीय पुरुष इंटरनेशनल ट्रैवलर है
संक्रमित महिला देवास जिले की है इसलिए उसे वहां काउंट किया जाएगा। रतलाम जिले में केवल 2 संक्रमित को ही लिया जाएगा। देवास जिले की से 37 वर्षीय महिला धार्मिक यात्रा पर नाथद्वारा गई थी वहां से लौटते हुए रतलाम में परिचित क्या रुकी थी। कुछ सिम्टम्स आने पर सैंपल दिया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। लेकिन इनकी गणना रतलाम जिले में नहीं होगी उसे देवास जिले में ही अकाउंट किया जाएगा। दो संक्रमित जो रतलाम जिले के मिले हैं उनमें से एक 26 वर्षीय पुरुष इंटरनेशनल ट्रैवलर है। 14 वर्षीय जावरा की बालिका भी संक्रमण का शिकार हुई है। संक्रमितो का उपचार किया जा रहा है। संक्रमित के परिजनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।