खबरगुरु (रतलाम) 8 जनवरी। रतलाम में ओलावृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में फसलें प्रभावित हुई है। इस संंबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व अधिकारियों को फसल में हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को वर्षा ओलावृष्टि से नुकसानी आकलन के लिए फील्ड में भेजा है।
राजस्व अधिकारियों को भेजा फील्ड में
शुक्रवार को जिले भर में हुई वर्षा तथा ओलावृष्टि से नुकसानी के आकलन के लिए कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में भेजा है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को पांच पांच गांवों में पहुंचकर आकलन करने तथा पटवारियों को सभी गांवों को कवर करने के लिए निर्देशित किया गया है ।नुकसानी आकलन रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर द्वारा शनिवार शाम बैठक आयोजित कर समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर वर्षा ओलावृष्टि से फसल नुकसानी के आकलन के लिए जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति उपलइ तथा अन्य गांवों में तहसीलदार पटवारियों के साथ पहुंचे। जिले के अन्य एसडीएम भी फील्ड में हैं।