खबरगुरु (नई दिल्ली) 9 जनवरी। देश में कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक अभी जारी है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह ससचिव समेत ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं। इस मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जा रही है।
देश में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर निकल चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक भी फरवरी महीने में ये महामारी अपने पीक पर होगी। ऐसे में मोदी संक्रमण थामने के लिए लॉकडाउन या अन्य प्रतिबंध के निर्देश दे सकते है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री देश में वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।