🔴 लापरवाही से हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
खबरगुरु (रतलाम) 12 जनवरी। आखिरकार बुधवार को कोरोना ने अर्धशतक लगा ही दिया। बुधवार को कुल 70 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिनमें 62 पॉजिटिव रतलाम के है, इसके अतिरिक्त 8 पॉजिटिव मरीज बाहरी जिलो के है। जिन्हे रतलाम की सूची में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। नए साल में यह पहला मौका है जब एक दिन में कोरोना संक्रमित की संख्या 50 से ऊपर गई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 290 से ज्यादा हो गई है। 1239 मरीजो की जांच रिपोर्ट आना शेष है।
कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। ऐसे में मास्क, सैनिटाइजर व फिजिकल डिस्टेसिंग ही संक्रमण रोकने का उपाय है मगर इन सब उपायों को लोग पूरी तरह भूल चुके हैं और लापरवाही बरत रहे हैं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से 10वीं तक के बच्चे नहीं होंगे शामिल
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 26 जनवरी के लिए आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक गणतंत्र दिवस को प्रदेश के सभी स्कूलों में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से 10वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।
