इंदौर (खबर गुरू) 17/02/2017 : सार्क (साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ रीजनल कॉपरेशन ) देशों के स्पीकर का दो दिनी सम्मेलन शनिवार से इंदौर में शुरू होगा। सम्मेलन होटल रेडिसन ब्लू में सुबह 10 बजे शुरू होगा। आमतौर पर दिल्ली में होने वाली ऐसी बैठकें प्रधानमंत्री की इच्छा के कारण पहली बार इंदौर में हो रही है। अध्यक्ष महाजन ने कहा, इस तरह के अधिवेशन हमेशा दिल्ली में ही आयोजित किए जाते रहें हैं। पिछले दिनों देश के बाहर हुए सम्मेलनों और बैठकों में विभिन्न देश के प्रतिनिधियों का कहना था, आपके देश मंे हम दिल्ली और आगरा के ताजमहल तक ही सीमित रह जाते हैं। बैठकों का आयोजन दिल्ली से अलग स्थान पर भी होने चाहिए, जिससे सांस्कृतिक व प्राकृतिक विविधता व पर्यटन से भी वाकिफ हो सकें। इसी के चलते प्रधानमंत्री ने अब इस तरह के आयोजन अलग स्थानों पर करने का निर्णय लिया। स्थानीय अधिकारियों को भी इस तरह के आयोजन का अनुभव हो सकेगा। आने वाले सदस्यों को उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू आदि स्थानों पर भी ले जाएंगे।
बैठक सार्क देशों में कंट्री की संस्टेनेबल डेवलपमेंट के मुख्य उद्देश्य के साथ होगी। इसमें दक्षिण एशिया के देश भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव तो शामिल होंगे ही, इस बार म्यांमार को भी शामिल किया गया है। इसमें देशों के पार्लियामेंट की बात होगी।