इस्लामाबाद (खबर गुरू) 18/02/2017: पाकिस्तानी सेना का दावा है कि सिंध में एक दरगाह पर आईएसआईएस के हमले के एक दिन बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं | गुरुवार रात इस धमाके में मारे गए बेकसूर लोगों का बदला लेते हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।
आतंकियों के खात्मे के लिए देशभर में पूरी रात अभियान चलाया गया। सेना अधिकारियों ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने तक अभियान जारी रहने की बात कही है।
सिंध प्रांत स्थित शहबाज कलंदर की दरगाह पर हुआ यह आतंकी हमला पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में हुए सर्वाधिक घातक हमलों में से है। इसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है। पैरामिलिट्री सिंध रेंजर्स ने बताया कि प्रांत में रातभर चले अभियान में चार दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में इस सप्ताह इस बात पर सहमति जताई गई कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले आतंकवादियों को ‘मिटा दिया’ जाना चाहिए.
अधिकारियों ने बताया कि दरगाह में हुए विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें कराची के अस्पताल में ले जाया जाएगा.