खबरगुरु (रतलाम) 15 जनवरी। आखिरकार शनिवार को कोरोना ने शतक लगा ही दिया। जिले में कोरोना संक्रमण नित नए आंकड़े बना रहा है। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 101 नए संक्रमित मिले है। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। नए साल में यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित की संख्या 100 से ऊपर गई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो गई है। 1370 लोगो के सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लगातार बढ़ रहे केस स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। 4 जनवरी तक इक्का दुक्का संक्रमित सामने आ रहे थे, मात्र 10 दिन में कोरोना ने शतक बना लिया। तीसरी लहर में कुछ ही दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों से मिले संक्रमित और संक्रमणदर को देखते हुए लोगों की लापरवाही से सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी शहरवासियों को कोशिश करना होगी। हर व्यक्ति अगर खुद कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गाइड लाइन का पालन करें तो इस स्थिति पर नियंत्रण संभव है।