खबरगुरु (रतलाम) 16 जनवरी। रतलाम में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा हैं। रविवार को 101 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 600 तक पहुंच गई है। 1000 से अधिक लोगो के सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है। शहर ही नहीं पॉजिटिव मरीज अब ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। जिसमें बच्चों से लगाकर बुजुर्ग शामिल है।
शनिवार को भी 101 संक्रमित मिले थे। आज रविवार को भी 101 कोरोना संक्रमित मिले है। लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक पॉजिटिव मिले है। कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। ऐसे में मास्क, सैनिटाइजर व फिजिकल डिस्टेसिंग ही संक्रमण रोकने का उपाय है मगर इन सब उपायों को लोग पूरी तरह भूल चुके हैं और लापरवाही बरत रहे हैं।

1 जनवरी को जिले में 5 एक्टिव मरीज थे जो 15 जनवरी तक आते आते 600 पहुंच गए। मात्र 8 दिनों में 600 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। 15, 16 जनवरी को 101 संक्रमित मिले जो तीसरी लहर में एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मरीज है। ये ग्राफ कोरोना की खतरनाक रफ्तार को दर्शा रहा है। तीसरी लहर में कुछ ही दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों से मिले संक्रमित और संक्रमणदर को देखते हुए लोगों की लापरवाही से सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी शहरवासियों को कोशिश करना होगी। हर व्यक्ति अगर खुद कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गाइड लाइन का पालन करें तो इस स्थिति पर नियंत्रण संभव है।