खबरगुरु (रतलाम) 20 जनवरी। रतलाम जिले के सुराना गांव के हिंदुओं द्वारा मुस्लिम समाज के अपराधिक तत्वों से प्रताडि़त होकर मकान बेचकर गांव छोडऩे की चेतावनी देने के बाद पुलिस और प्रशासन जाग गया है। हिंदुओं के पलायन की चेतावनी के बाद राज्य सरकार भी एक्शन में आई और बुधवार को रतलाम एसपी गौरव तिवारी और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सुराणा गांव पहुंचे। सुराना गांव में देर रात पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई। पुलिस चौकी पर एएसआई सहित 13 पुलिसकर्मियों का नियुक्त किया गया है। वही किसी भी प्रकार की घटना पर नजर रखने के लिए गांव के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। गांव के तीन युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
सुराना गांव के हिंदू निवासियों के समूह ने मंगलवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया था कि उन्हें एक विशेष समुदाय के लोगों से धमकियां मिल रही हैं जो कि गांव की आबादी का 60 प्रतिशत हैं।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुराना को कैराना नहीं बनने दिया जाएगा। किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मामला सरकार के संज्ञान में आया है। एसपी-कलेक्टर को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को एसपी-कलेक्टर ने दोनों पक्षों एक साथ बैठाकर कई मामलों को सुलझा दिया है। घर के बाहर से नाली का पानी निकलने की शिकायत है। एसडीएम, एसडीओपी के साथ हिंदू व मुस्लिम समाज के दो-दो लोगों को मिलाकर 4 सदस्सीय समिति बना दी है। समिति एक महीने में गांव की सभी समस्याओं और शिकायतों को सुलझाएगी।