खबरगुरु (भोपाल/रतलाम) 21 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है। इसके साथ ही रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 9385 नए केस मिले हैं। भोपाल में एक दिन में 1991 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 2838 तो रतलाम में 150 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रतलाम में संक्रमित एक महिला की मौत हुई है।
गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में 150 लोग संक्रमित हुए हैं जिनका उपचार आइसोलेशन कर किया जा रहा है। संक्रमित होने वालों में 86 पुरुष, 60 महिला, 3 बालक और 1 बालिका शामिल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में एक महिला की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 814 से पहुंच गई है। 1127 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। स्वस्थ होने के उपरांत 70 को डिस्चार्ज किया गया है।