खबरगुरु (भोपाल) 4 फरवरी। मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने शादी-समारोह में 250 मेहमान ही बुलाने का प्रतिबंध हटा दिया। 5 फरवरी बसंत पंचमी से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में लोग अपनी क्षमता के अनुसार मेहमानो को बुला सकेंगे। इसकी जानकारी सीएमओ मध्यप्रदेश ने ट्वीट कर दी।
[box type=”shadow” ]ट्वीट कर दी जानकारी
सीएमओ मध्यप्रदेश द्वारा शाम को ट्वीट कर कहा गया की मध्य प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। आपसे अपील है #COVID19 से बचाव हेतु सावधानियों का पालन करते रहें।[/box]
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा की थी। और आज शाम होते होते ट्वीट कर शादी समारोह मे प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी।