लखनऊ (खबर गुरू) 19/02/2017 :समाजवादी पार्टी (एसपी) में अंदरूनी कलह की कयासबासी के बीच यूपी के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान रविवार को यादव परिवार ने सैफई में अलग-अलग वोट डाला और परिवार में एकजुटता दिखाने की कोशिश की। एसपी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने वोट डालने के बाद राज्य में एसपी सरकार बनने का दावा किया।मुलायम के साथ उनकी पत्नी साधना यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव भी साथ थीं। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने अलग-अलग यहां वोट डाला था।
यह चरण इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें सपा के गढ़ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी और फर्रुखाबाद में मतदान हो रहे हैं. इस फेज में शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर भाजपा में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 सीटों में से 55 सीटें जीती थीं. बसपा को छह और भाजपा को पांच सीटें मिली थीं. कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी.