खबरगुरु (यूक्रेन) 1 मार्च। रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है। यूक्रेन के शहरों पर कब्जे के लिए रूस तेजी से हवाई हमले कर रहा है। मंगलवार को खारकीव में उसने हवाई हमला कर खारकीव का मुख्यालय उड़ा दिया। इस दौरान हुए हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र का नाम नवीन एसजी है। यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान बेंगलुरू के रहने वाले इस 21 वर्षीय छात्र की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है, ‘हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खारकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
लगातार हो रहे हमलों के बीच आज ही यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह दी थी। इस बीच खारकीव में भी जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। रूस ने खारकीव के मुख्यालय में मिसाइलों से हमला किया। मंगलवार को ही भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि छात्रों सहित सभी भारतीय ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ दें। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘कीव में भारतीयों के लिये परामर्श। छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे आज तत्काल कीव छोड़ दें।
भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। मोदी सरकार ने अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में मदद के लिए चार पड़ोसी देशों में भेजा है। सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने बताया था कि भारत ने शुरुआती एडवाइजरी जारी करने के बाद से अब तक 6,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है।