नई दिल्ली (खबर गुरू) 19/02/2017 : IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 10वें सीज़न के लिए राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स टीम की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया है. धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डस्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले मीडिया के कुछ हिस्सों में उन्हें कप्तानी से हटाने की भी खबरें थीं लेकिन उस ख़बर को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया. धोनी ने यह फ़ैसला खुलकर अपने क्रिकेट को एजॉय करने के लिए किया है.
सोमवार को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में नए कप्तान की घोषणा की जा सकती है. ऑक्शन के लिए फ़िलहाल पुणे के पास 17.50 करोड़ का बैलेंस पर्स है. टीम में फ़िलहाल 17 खिलाड़ी हैं जिसका मतलब ये है कि 10 खिलाड़ी और टीम खरीद सकती है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं.
धोनी की कप्तानी ने पिछले साल खेले 14 में से केवल 5 मैच ही जीते थे। धोनी को कप्तानी से हटाने की एक और बड़ी बात उनका खराब फॉर्म भी हो सकता है। धोनी ने 12 पारियों में केवल 284 रन ही बनाए थे। उन्होंने केवल एक हाफ सेंचुरी ही लगाई थी। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने 153 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 270 रन बनाए थे।