लखनऊ (खबर गुरू) 22 फरवरी2017 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब पचास प्रतिशत सीटों पर मतदान हो चुका है। सभी पार्टियों ने दावे किए हैं कि उनकी सरकार बन रही है। खैर यह तो 11 मार्च को पता चल जाएगा। लेकिन इन सबके बीच एक खबर जो आ रही है वह बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस से गठबंधन पर सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि घर की मजबूरी के चलते यह गठबंधन किया। हालांकि अखिलेश ने ये भी कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से एक संदेश जाएगा कि प्रदेश में प्रादेशिक सरकार की वापसी संभव है.एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर परिवार में झगड़ा सामने नहीं आता तो शायद गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ होता. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन का फैसला अच्छा है. राहुल गांधी के साथ व्यक्तिगत समझदारी भी अच्छी है. अखिलेश ने कहा- हम एक उम्र के हैं और एक जैसे सोचते हैं. हम चाहते हैं कि देश और राज्य का विकास हो. हम दोनों एक जैसा चाहते हैं.