🔴 लगाया 1000 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर, चलेगे तीनो टरबाईन
खबरगुरु (रतलाम) 23 मई । शहर की पेयजल सप्लाई में वृद्धि के लिए धोलावाड़ न्यू इंटकवेल पर 1000 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया। मोरवानी से ट्रांसफार्मर धोलावाड़ न्यू इंटकवेल ले जाया गया नया। न्यू इंटकवेल से पुराना ट्रांसफार्मर हटाया गया। शाम 6:30 बजे नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रांरभ हुआ जोरात्री 8:30 बजे पूर्ण हुआ।
नागरिकों को नहीं करना पड़ेगा पेयजल की समस्या का सामना
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि शहर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा 750 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की जगह 1000 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था। विधायक काश्यप ने नगर निगम जलप्रदाय विभाग की विगत दिनों की समीक्षा के दौरान कहा था कि धोलावाड़ न्यू इंटकवेल पर 750 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है, जो कम क्षमता का है। जिससे सभी टरबाईन नहीं चल पाते थे। पेयजल क्षमता बढ़ाये जाने हेतु 1000 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिससे तीनो टरबाईन चलेगे। पेयजल सप्लाय में वृद्धि होगी जिससे नागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक यंत्री सत्यप्रकाश आचार्य, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, जितेन्द्र सिसोदिया, इलेक्ट्रीशियन निशिकांत जोशी, देवीलाल, राजू टावर आदि उपस्थित थे।