मुंबई (खबर गुरू) 23 फरवरी 2017 : बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सभी 227 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 सीटें मिली हैं. बीजेपी को एक सीट लॉटरी के जरिए मिली.चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई में जीत को लेकर शिवसेना के समर्थकों में बेहद उत्साह है। बीएमसी का साल 2016-17 का सालाना बजट 37,000 करोड़ रुपये का है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मुंबई में मेयर शिवसेना की ही होगा. हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. शिवसेना मुंबई में नंबर एक की पार्टी है. कुछ सीट हम थोड़े अंतर से हारे है. विधानभा चुनाव से ही ऐेसे नतीजे आ रहे हैं. शिवसैनिकों की की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से ऐसा परिणाम आया.”
देवेंद्र फडणवीस ने जीते के लिए सभी कार्यतर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, “पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरीके से काम किया और जिस तरीके से सभी जगहों से समर्थन हासिल हो रहा है, उससे यह विजय अभूतपूर्व है. नतीजों से साफ हो गया कि देश में मोदी लहर बरकरार है.”
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीएमसी चुनाव में भाजपा को मिली शानदार सफलता के लिए महाराष्ट्र की जनता,भाजपा कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को बधाई दी। जावड़ेकर ने कहा कि बीएमसी चुनावों के जो नतीजे आए हैं वैसे ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के भी नतीजे होंगे।