🔴 दृश्य देख हैरान रह गई पुलिस और वन विभाग की टीम
🔴टीम ने लिए फल के सैंपल
खबरगुरु (बड़वानी) 29 मई । मध्य प्रदेश के बड़वानी से हैरान करने वाली खबर है। यहां ऐसे फल मिले हैं, जो पटाखे की तरह फूट रहे हैं। ये फल दिखने में बिल्कुल नारियल जैसे हैं। ग्रामीणों को शनिवार को ये पेड़ उमेदड़ा में उस वक्त मिला, जब एक शख्स इस फल के फूटने से जख्मी हो गया। परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे।
ये फल पेड़ से गिरते ही पटाखे की तरह फूट जाते हैं। जिससे लाेग हैरानी के साथ ही खासे डरे हुए भी हैं। लाेगाें काे जब माजरा समझ नहीं आया ताे सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम काे दी गई। पुलिस और वन विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर फल के सैंपल लिए हैं। टीम ने एक फल काे जमीन पर फेंककर देखा ताे वह तेज धमाके के साथ फट गया। पुलिस और विभाग की टीम ये दृश्य देख हैरान रह गई। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर ये है क्या?
नारियल की तरह दिखते हैं
इस पेड़ के फल नारियल की तरह दिखाई देते हैं। इन पर दबाव पड़े तो ये फट जाते हैं। इस घटना के बाद ग्रामीण डर गए हैं। लोगों ने कहा कि अब तो हर तरह के पेड़ को छूने से पहले सोचना पड़ेगा।