देवरिया (खबर गुरू) 28 फरवरी 2017 : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तार छू कर देख लें कि उसमें करंट है या नहीं। सपा अध्यक्ष ने देवरिया में सोमवार को जनसभा में यह बात कही।अखिलेश ने कहा, ‘हम वाराणसी को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, लेकिन मोदी झूठे बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गंगा मैय्या की कसम खाकर कहें कि काशी में बिजली नहीं दी जा रही है।’
देवरिया के गौरी बाजार में सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लालू जी ने भी कई विधानसभाओं में प्रचार किया. अब चुनाव में बहुत कम सीटें बची हैं. हमें पता है कि जिसकी सरकार बनने वाली होती है, आखिरी चरण में सारे वोट उन्हीं को मिल जाते हैं. पीएम मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि आप नकल की बात करते हो, हम पूछना चाहते हैं कि आपने किसकी नकल करके वो महंगा सूट बनवाया था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति आए थे.
सीएम अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि एक बाबा बिजली के बारे में समझते ही नहीं. गोरखपुर के बाबा गंगा मैया की कसम खाकर कहें कि बिजली मिल रही है या नहीं. बिजली के तार छूकर देख लें कि करंट आ रहा है या नहीं.
गौरतलब है कि फतेहपुर की रैली में मोदी ने कहा था, ‘अगर किसी गांव में कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए। होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए।’ मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रथ यात्रा के दौरान बिजली के तारों के बीच में फंसने की बात पर भी चुटकी थी। उन्होंने कहा था कि रथ के बिजली के तारों में फंसते ही अखिलेश यादव डरे नहीं क्योंकि वह जानते थे की इन तारों में बिजली है ही नहीं।