नई दिल्ली (खबर गुरू) 01 मार्च 2017 : अब देश के निजी बैंक तय सीमा से अधिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन या कैश विड्रॉवल करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगाएंगे. ट्रांजैक्शन चार्ज का यह नया नियम 1 मार्च 2017 से लागू हो गया है. देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी के नए नियम के मुताबिक कोई भी ग्राहक अब एक महीने में चार बार कैश निकालने और कैश जमा करने के ट्रांजैक्शन को मुफ्त में कर सकेगा. पांचवें और उसके बाद के सभी ट्रांजैक्शन पर बैंक 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेगी . इतनी ही नहीं, एचडीएफसी बैंक के नियम के मुताबिक इस 150 रुपये के ट्रांजैक्शन चार्ज पर आपको अलग से टैक्स और सेस भी अदा करना होगा.
किस बैंक ने किया क्या बदलाव..?
HDFC बैंक…
– 4 बार तक जमा और निकासी पर कोई चार्ज नहीं
– उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये और सर्विस चार्ज देना होगा
– होम ब्रांच से हर महीने एक अकाउंट से 2 लाख रुपये तक की निकासी
– इससे ऊपर हर हजार रुपये पर 5 रुपये, मिनिमम चार्ज 150 रुपये
– दूसरी ब्रांच से हर रोज 25 हजार रुपये तक ट्रांजैक्शन फ्री
– सीनियर सिटिजन और बच्चों के अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा
AXIS बैंक…
– 1 लाख रुपये प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या 5वीं निकासी से 150 रुपये या प्रति हजार रुपये पर 5 रुपये चार्ज करने लगता है।
ICICI बैंक…
होम ब्रांच में 4 से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज पर कम-से-कम 150 रुपये चार्ज किया जाएगा।
ATM पर फिर चार्ज शुरू…
– नोटबंदी के बाद अब ATM से कैश निकालने की लिमिट रोज 10,000 रुपये और हर हफ्ते 50 हजार रुपये तक कर दी गयी है
-RBI के पुराने नियम के मुताबिक ATM से महीने में 5 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 20 रुपये चार्ज लगता था। दिल्ली-NCR, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु में दूसरे बैंक के ATM यूज करने पर 3 ट्रांजैक्शन फ्री, जबकि दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री थे। ये नियम 1 जनवरी से फिर से लागू हो गए हैं।